Breaking News

आईसीसी करेगा टी20 विश्‍व कप 2024 की समीक्षा

कोलंबो, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टी-20 विश्वकप 2024 की समीक्षा करेगा। आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार कोलंबो में 19 से 22 जुलाई तक हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में समीक्षा पैनल बनाने की घोषणा की गई। सभी में 108 सदस्य मौजूद थे। अनुसार बोर्ड के तीन सदस्‍य रोगर टवोस, लॉसन नाइडू और इमरान ख्वाजा को टी-20 विश्‍व कप 2024 की समीक्षा करेंगे और इस वर्ष के आखिर तक अपनी रिपोर्ट देंगे। इससे पहले की रिपोर्टो में बताया गया था कि टूर्नामेंट के अमेरिकी चरण और कैरेबियन चरण के आयोजन पर खर्च की सीमा की जांच की गई थी।

इसके साथ ही आईसीसी 2030 में होने वाले महिला टी-20 विश्‍व कप में 16 टीमों तक बढ़ाने का भी निर्णय लिया। 2009 के पहले सत्र में आठ टीमों ने हिस्‍सा लिया था। 2016 में यह नंबर 10 तक पहुंच गया था। बंगलादेश में अक्‍तूबर में होने वाले टी-20 विश्‍व कप 2024 में भी 10 टीम हिस्‍सा लेंगी। 2026 टी-20 विश्‍व कप में यह संख्या 12 तक पहुंचेगी और इसकी क्‍वालिफ़‍िकेशन की अंतिम तारीख 31 अक्‍तूबर 2024 रखी गई है।

इसके अलावा आईसीसी सदस्यता के मानदंड का अनुपालन नहीं करने पर अमेरिका क्रिकेट और चिली क्रिकेट को आधिकारिक तौर पर नोटिस दिया गया है। उनके पास सुधार करने के लिए 12 महीने हैं।

विज्ञप्ति कहा गया है, “किसी भी सदस्य को उद्देश्य के लिए विस्तृत शासन और प्रशासनिक संरचना और प्रणालियों के लिए उपयुक्त नहीं माना गया है। आईसीसी अमेरिका कार्यालय क्रिकेट चिली के साथ काम करेगा ताकि उनके गैर-अनुपालन को दूर करने में उनका समर्थन किया जा सके। बोर्ड इस बात पर सहमत हुआ कि अमेरिका क्रिकेट के अनुपालन रोडमैप की देखरेख, निगरानी के लिए बोर्ड और प्रबंधन प्रतिनिधियों की एक सामान समिति गठित की जाएगी तथा आईसीसी बोर्ड लगातार गैर-अनुपालन के लिए सदस्य को निलंबित या निष्कासित करने का अधिकार सुरक्षित रखेगा।”