आईसीसी टी20 विश्वकप ट्राफी का कुलदीप के स्कूल में गर्मजाेशी से इस्तकबाल

कानपुर, आईसीसी पुरुष टी20 विश्वकप ट्राफी शनिवार को भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के स्कूल करम देवी मेमोरियल अकादमी (केडीएमए) पहुंची जहां स्कूली बच्चों ने ट्राफी का गर्मजोशी से स्वागत किया और भारतीय टीम के एक बार फिर विश्व विजेता बनने की कामना की।

कड़ाके की ठंड की परवाह किये बगैर आज सुबह से ही स्कूली बच्चे ट्राफी के इंतजार में कतारबद्ध खड़े थे। ट्राफी के मंच तक पहुंचते ही ‘कुलदीप कुलदीप’ और भारतीय टीम की जीत की कामना करते हुये नारे लगने लगे। इस अवसर पर केडीएमए के चेयरमैन डा संजय कपूर ने कुलदीप के पिता राम सिंह यादव और कोच कपिल पांडे व स्कूल के कोच मनीष मेहराेत्रा का सम्मान किया।

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्वकप ट्राफी इन दिनो भारत भ्रमण पर है। बीसीसीआई ने ट्राफी को टी20 विश्वकप में चुनी गयी टीम के हर सदस्य के स्कूल में ले जाने का फैसला किया है।

कुलदीप के सहपाठी और स्कूल में सहायक कोच आदित्य पाठक ने विश्वास जताया कि भारतीय टीम विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करेगी और विश्वकप पर कब्जा करेगी वहीं कोच मनीष ने कहा कि कुलदीप यादव मौजूदा भारतीय टीम के स्ट्राइक गेंदबाज है और दिन प्रतिदिन अपने प्रदर्शन को बेहतर करते जा रहे हैं। विकेटों के प्रति उनकी भूख भारतीय टीम के लिये तुरुप का इक्का साबित होगी और भारत इस विश्वकप की ट्राफी का प्रबल दावेदार है।

Related Articles

Back to top button