आईसीसी टूर्नामेंट हमारी जैसी टीमों के लिए महत्वपूर्ण: कोएत्जर

शारजाह, स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएत्जर ने टी 20 विश्व कप में अपना आखिरी मैच पाकिस्तान के हाथों 72 रन से हारकर बाहर हो जाने के बाद कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट उनके जैसी टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

कोएत्जर ने मैच के बाद कहा,’ हमने अच्छी गेंदबाज़ी की, ख़ासकर पावरप्ले में हम्जा ताहिर ने। पाकिस्तान जैसा बल्लेबाज़ी क्रम कभी ना कभी आक्रमण करने वाला था और उन्होंने आसानी से बड़े शॉट लगाए। आईसीसी टूर्नामेंट हमारी जैसी टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। अगर हम छोटे बच्चों को प्रोत्साहित कर पाए, तो वह हमारे देश में इस खेल के लिए अच्छा होगा। हमारे पास अच्छे खिलाड़ी है और हम इस परिस्थितियों में खेलने के अनुभव से सीखेंगे और ऑस्ट्रेलिया में आने वाली चुनौतियों के लिए खुद को तैयार करेंगे।’

Related Articles

Back to top button