आकार में बड़ा मगर जनता के लिये छोटा है बजट: रालोद

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने कहा कि योगी सरकार का यह बजट केवल आकार में बड़ा है लेकिन किसानों, नौजवानों एवं आम जनता के लिए बहुत ही छोटा है।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि प्रदेश के किसान, नौजवान और आम नागरिक इस बजट में अपनी खुशियां ढूंढ रहे हैं लेकिन इस बजट में खुशियों की जगह सिर्फ निराशा ही मिली है। उन्होने कहा कि किसान, नौजवान और महिलाओं की चाहत को प्रदेश सरकार आज तक नहीं समझ पाई है। यही कारण है कि सरकार का बजट वर्ष दर वर्ष बडा होता चला गया लेकिन जनता के हाथ खाली ही रहे हैं।

उन्होने कहा कि भाजपा सरकार की रीति नीति जनविरोधी है क्योंकि वह प्रदेश के पूंजीपतियों के लिए 90 प्रतिशत बजट का प्रावधान करती है और बजट का कुल 10 प्रतिशत आम जनमानस के लिए होता है। इस बजट में न तो महंगाई पर काबू पाने का कोई उपाय है और न ही किसानों की आमदनी दुगुनी करने और न ही उनकी उपज का सही मूल्य मिलने के बारे में कोई व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

Back to top button