खम्मम, तेलंगाना में खम्मम जिले के मुदिकोंदन गांव में मंगलवार शाम को बिजली गिरने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य झुलस गया।
पुलिस ने बताया कि खेत में काम करने गये चार युवक बारिश होने पर पेड़ के नीचे चले जहां बिजली गिरने से तीन की मौके पर ही मौत हो गयी और एक अन्य झुलस गया।
Back to top button