आकाशीय बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत

ढाका, बंगलादेश में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से दो घंटे से भी कम समय में नौ लोगों की मौत हो गयी।

सुनामगंज, मौलवीबाजार और सिलहट जिले के अलग-अलग इलाकों में स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच भारी बारिश के बीच लोगों की मौत की सूचना मिली है। बिजली गिरने की अधिकांश घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हुईं जहां लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे।

शुष्क मौसम से बरसात के गर्मी के मौसम में बदलाव के कारण घनी आबादी वाले दक्षिण एशियाई देश में वर्ष के इस समय के दौरान बिजली गिरने से मौत आम है।

बंगलादेश में बिजली गिरने से होने वाली मौतों में वृद्धि देखी गई है। पिछले कुछ वर्षों में सालाना सैकड़ों मौतें दर्ज की गई हैं। विशेषज्ञों का दावा है कि यह जलवायु परिवर्तन के कारण है। जिसने बंगलादेश को इसके असर के प्रति अधिक संवेदनशील बना दिया है।

Related Articles

Back to top button