आकाश अंबानी की शादी में रणबीर कपूर ने किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली, आकाश अंबानी की बारात में रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. जिसमे अंबानी फैमिली के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड झूमता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में शाहरुख खान, करण जौहर, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और आमिर खान जैसे सेलेब डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
इस करोड़पति को चाहिए दामाद, बस माननी होगी ये छोटी सी शर्त
यूपी में इन लोगो को लगने वाला है बड़ा झटका…..
आमतौर पर शांत और कूल नजर आने वाले रणबीर कपूर यहां मस्ती के मूड में दिखेंगे और उन्होंने जमकर डांस किया. रणबीर यहां मरून कलर की शेरवानी में दिखे. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर गदर काटे हुए है. रणबीर कपूर के इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में रणबीर के साथ आकाश अंबानी और उनकी मां नीता अंबानी भी खूब डांस कर रही हैं.
सीजन का सबसे बड़ा ऑफर, इन कारों पर मिल रहा है लाखों का डिस्काउंट
इस तारीख से पहले कर दें अपने बकाया बिजली के बिल का भुगतान, वरना
Video : KING KHAN @iamsrk shaking with Ranbir Kapoor & Akash Ambani at his wedding 😍❤️ #AkashShlokaWedding pic.twitter.com/djYcdeyuld
— Team Shah Rukh Khan Fan Club (@teamsrkfc) March 9, 2019