आखिरकार हिन्दू कौन है? – राजब्बर

Congress-3-580x395वाराणसी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजब्बर ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर हमला करते हुए एक बड़ा सवाल खड़ा किया है कि आखिरकार हिन्दू कौन है? राजब्बर ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि, ”राहुल गांधी जी का एक प्रश्न है कि आखिरकार हिन्दू कौन है? जो हे राम कहकर अपने प्राणों के त्याग देता है या फिर वह जो हे राम कहने वालो को गोली से मार देता है.” उन्होंने कहा कि, ”जो हे राम कहकर अपने प्राणों को त्याग देता है राहुल गाँधी उनके साथ खड़े है और जो लोग हे राम कहने वालों को गोली से मार देते है वह अपने आप को हिन्दू कहकर राहुल गांधी पर मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं.”

पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ’27 साल यूपी बेहाल’ सन्देश यात्रा को लेकर आयोजित प्रेसवार्ता मे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राजब्बर, दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला किया. राजब्बर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर दिए गए बयान को सही बताया है. राजब्बर ने महात्मा गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि हे राम कहने वाला व्यक्ति है या हे राम कह कर प्राण देने वाले पर गोली चलने वाला व्यक्ति है. नाथूराम गोडसे कोई व्यक्ति नहीं था, किसकी सोच ने मारा उस पर राहुल गाँधी ने सवाल खड़ा किया है.

 

Related Articles

Back to top button