आखिरी गेंद पर उन्होंने जो शॉट खेला, वह गलत था-धोनी

फ्लोरिडा, वेस्टर इंडीज के खिलाफ पहले टी-20 के रोमांचक मुकाबले में महज एक रन से मिली हार से कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी दुखी हैं। उन्होंने माना है कि आखिरी गेंद पर उन्होंने जो शॉट खेला, वह गलत था। हालांकि, धोनी ने इस हार के बावजूद इस मैच से जो सकारात्मथक चीजें मिली हैं, उन पर ध्यान देने की बात कही है। धोनी ने कहा, यह बहुत ही शानदार गेम था। बैटिंग यूनिट से हम और ज्यादा की अपेक्षा नहीं कर सकते थे। आखिरी गेंद पर सोच सही थी लेकिन उस पर अमल करने का तरीका गलत था। हर चीज पर फैसला उसके अमल करने के तरीके से ही होता है। हमने ज्यादातर चीजें सही तरीके से कीं। जब भी पार्टनरशिप हुई हमने रन रेट को 12 से ऊपर नहीं जाने दिया। केएल राहुल के खेल की तारीफ में धोनी ने कहा, मुझे लगता है पूरे मैच के दौरान राहुल जबर्दस्त था। दूसरे लोगों ने भी काफी अच्छा किया क्योंकि 250 के स्कोर का पीछा करना आसान नहीं होता है। हमारी जीत होती तो अच्छा होता लेकिन कई ऐसी चीजें थीं जिसे हमने ठीक से किया।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच यह मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में खेला गया था। पहले बल्लेोबाजी करते हुए वेस्टू इंडीज की टीम ने रेकार्ड छह विकेट पर 245 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 244 रन बनाए और मैच को एक रन से गंवा दिया।