लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होनें इन बीजेपी नेताओं को निर्लज्ज बताया है.
कांसगज में हुए सांप्रदायिक बवाल में मारे गए युवक चंदन गुप्ता के लिए मेरठ जिले में कई संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था. भाजपाइयों ने छीपी टैंक, जबकि विश्व हिन्दू परिषद ने बच्चा पार्क पर श्रद्धांजलि सभा करते हुए मृतकों की याद में दीप जलाए. वहीं, श्रद्धांजलि सभा के दौरान बीजेपी नेताओं कि हंसते हुए एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. अखिलेश यादव ने इस फोटो पर ट्वीट करते हुए टिप्पणी दी है.
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘ये है इनकी निर्लज्ज संवेदनहीनता का खिलखिलाता चेहरा। किसी के इतने दुखद क्षणों में ऐसा व्यवहार अति निंदनीय है।”
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में भाजपाई पहुंचे. वायरल फोटो में भाजपाइयों के चेहरे पर कासगंज प्रकरण की गंभीरता को लेकर कोई तनाव नहीं दिखाई दे रहा था. भाजपाई हंसते हुए दीप जला रहे थे. इस दौरान दो मिनट का मौन रखने में भी उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दीप जलाते समय भी हंसी और व्यंग करते दिखे. कैंट विधायक सत्यप्रकाश, संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता, बिजेंद्र अग्रवाल, अरुण वशिष्ठ, नीरज त्यागी व कई अन्य इस सभा में शामिल हुए थे.