आखिर योगी सरकार को शुरू करना पड़ा अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट, जानिए क्यों.
February 11, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को योगी सरकार को अब पूरा करना पड़ रहा है.
योगी सरकार ने पूर्व समाजवादी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में शामिल स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ के साइकिल ट्रैक के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा करने का फैसला किया है. प्रदेश का यह पहला इकलौता बैलो ड्रम है, जहां पर साइकिल रेसिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा सकेगा. प्रदेश में अभी तक एक भी साइकिल रेसिंग का ट्रैक नहीं है और न ही प्रशिक्षण सेंटर है.
600 करोड़ की इस परियोजना की शुरुआत पूर्व की अखिलेश यादव की सपा सरकार में की गई थी, जो यूपी की पहली साइकिल रेसिंग के ट्रैक निर्माण की परियोजना थी. जिसका निर्माण कार्य राजकीय निर्माण निगम कर रही है. लेकिन योगी सरकार बनने के बाद इसका धन आंवटन रोक दिया गया था. लेकिन जब पीएम नरेंद्र मोदी ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए जोर दिया तो प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का आदेश जारी कर दिया.
केंद्र सरकार ‘खेला इंडिया’ गेम का जहां आयोजन कर खेलों का बढ़ावा दे रही है. जिसकी मॉनिटरिंग खुद पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. वहीं यूपी सरकार भी खेलों को बढ़ावा देने के लिए सूबे में निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम शुरू कर दिया है. गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज, लखनऊ में निर्माणाधीन साइकिल ट्रैक की जांच के बाद यूपी सरकार ने इस परियोजना को पूरा कराने का फैसला किया है.
प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान का कहना है विधानसभा चुनाव के चलते परियोजना रुकी थी, अब पूरी की जाएगी. चेतन चौहान ने कह कि स्पोर्ट कॉलेज लखनऊ का यह पहला और इकलौता साइकिल ट्रैक होगा, जहां साइकिल रेसिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा.