लखनऊ,समाजवादी पार्टी के विधायक एवं पूर्व लोकनिर्माण मंत्री शिवपाल यादव जिला कारागार पहुंचे.फिरोजाबाद में भविष्य के निर्णय के सवाल पर उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि अभी और इंतजार करो.
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव फिरोजाबाद में थे. यहां शिवपाल सिंह यादव ने जिला कारागार पहुंचकर जेल में बंद पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव से मुलाकात की. इस दौरान शिवपाल के साथ सपा के कई स्थानीय नेता भी मौजूद थे.उन्होंने पूर्व विधायक से भेंट करने के साथ उनको भरोसा दिया कि साथ हैं. इस दौरान तो शिवपाल यादव के समर्थक भी मौजूद थे.
जेल से निकलने के बाद शिवपाल ने प्रदेश सरकार के कामकाज के बारे में भी कुछ भी बोलने से मना कर दिया. लेकिन वहीं 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के बारे में शिवपाल ने जरूर कहा. उन्होंने कहा कि उनकी तैयारी चल रही है और वह जनता के बीच जा रहे हैं.
जसराना ब्लाक में दस वर्ष पूर्व हुई फायरिंग के मामले में गत दिवस पूर्व विधायक ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया था. जमानत अर्जी निरस्त हो जाने के कारण उनको जेल में जाना पड़ा था. जिला जज पीके सिंह के यहां अपील की थी. उन्होंने मामले को एडीजे द्वतीय राकेश कुमार के कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया, लेकिन वहां काफी बहस के बाद रामवीर यादव को कोई राहत नहीं मिली.