Breaking News

आगरा में नामांकन का महाकुम्भ

agraआगरा, आगरा में चुनावी सरगर्मियां शुक्रवार से चार गुनी होगी जाएंगी। चुनावी जनसम्पर्क के साथ साथ जनसभाओं का दौर शुरू हो जाएगा। कलेक्ट्रेट में भाजपा व बसपा प्रत्याशीयों सहित करीब एक दर्जन दावेदार नामांकन करेंगे। बसपा के लिए एत्मादपुर से धर्मपाल सिंह, छावनी गुटियारी लाल दुबेश, ग्रामीण से कालीचरन सुमन, खेरागढ़ से भगवान सिंह कुशवाह, सीकरी से सूरजपाल सिंह, दक्षिण से जुल्फिकार भुट्टो, फतेहाबाद से उमेश सैथिंया नामांकन करेंगे।

वहीं भाजपा के लिए एत्मादपुर से रामप्रताप सिंह चौहान, ग्रामीण से हेमलता दिवाकर, छावनी से जीएस धर्मेश आदि प्रत्याशी नामांकन करेगें जो कि अपने सर्मथकों के साथ नामांकन भरने को पहुंचेंगे। ऐसे में प्रसासन ने भी तैयारियां जोरों पर कर ली हैं। एमजी रोड से लेकर नामांकन कार्यालय तक सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *