आगरा में यमुना नदी में कई लोगों के गिरने की सूचना से हड़कंप

आगरा, आगरा में सोमवार की शाम को महालक्ष्मी के मंदिर दीवार गिरने के बाद 25-30 लोगों के बहने की सूचना से हड़कंप मच गया।

सभी लोग मंदिर के किनारे यमुना का रौद्र रूप देखने के लिए दीवार के पास खड़े थे। अचानक से मंदिर की दीवार ढह गई। कई लोगों के बहने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि अभी तक किसी के जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

अपर जिला अधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि अभी तक जन हानि नहीं हुई है फिर भी मौके पर गोताखोर लगे हुए हैं । तीन लोगों के लापता होने की खबर थी लेकिन वो तीनों घर पर पहुंच गए हैं। एनडीआरएफ की टीम बुला ली गई है और यमुना में सर्च अभियान चल रहा है ।

Related Articles

Back to top button