आगरा में राहुल-अखिलेश का रोड शो शुरू, 10 किमी का होगा रोड शो

rahul roआगरा, कांग्रेस-सपा के गठबंधन के बाद  राहुल गांधी और अखिलेश यादव आगरा मे अपना दूसरा रोड शो कर रहें हैं। रोड शो के बाद  दोनों नेता जनता को संबोधित भी करेंगे।राहुल गांधी और अखिलेश यादव का अगला रोड शो कानपुर में भी हो सकता है।

रोड शो दोपहर लगभग 4 बजे दयालबाग से शुरू हुआ। रोड शो दयालबाग से होता हुआ भगवान टाकीज की ओर आगे बढ़ा । 10 किमी की दूरी कवर कर रोड शो बिजलीघर चौराहा पहुंचेगा। जहां दोनों नेता पार्टी वर्कर्स को संबोधित करेंगे।रोड शो के रूट पर 18 फीट ऊपर तक बिजली के तार और पेड़ों की टहनियां काट दी गई हैं। राहुल-अखिलेश का रोड शो सफल बनाने के लिए पार्टी वर्कर्स ने पूरी ताकत झोंक दी है।

 

 

Related Articles

Back to top button