फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद जिले के नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस व पर बुधवार भोर एक सड़क हादसे में प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माइलस्टोन 52 के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दिल्ली निवासी तीन लोगों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। सभी हताहत कुंभ स्नान कर कार से दिल्ली लौट रहे थे।
उन्होने बताया कि कार मे नार्थ वैस्ट दिल्ली के आजादपुर निवासी रंजीत कुमार का परिवार प्रयागराज से वापस दिल्ली के लिए लौट रहा था। दुर्घटना में रंजीत कुमार (45),उनकी पुत्री प्रेमलता (20) और साथी कुणाल (35) की मौत हो गई जबकि कार चालक माधव के अलावा रूपा देवी और रीता देवी गंभीर रुप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।