Breaking News

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर टैंकर-कार में भिंडत, दो मरे

इटावा, उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के उसराहार इलाके मे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पौधो को पानी लगा रहे यूपीडा के टैंकर में कार की जोरदार टक्कर से कार सवार दो लोगो की मौत हो गई ।

एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ से आगरा की तरफ कार सवार जा रहे थे कि एक्सप्रेस-वे के चैनल नंबर 131 पर यह हादसा हो गया । दोनो नाजुक घायलो को उपचार के लिए सैफई मेडिकल यूनीवसिर्टी भेजा गया लेकिन डाक्टरो ने दोनो की मौत की पुष्टि कर दी।

उन्होने बताया कि यूपीडा का टैंकर एक्सप्रेस वे पर पौधों को पानी डाल रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार टैंकर में जा घुसी । हादसे के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस वे से हटवाकर यातायात दुरुस्त कराया गया । मृतक ओम प्रकाश यादव लखनऊ के ठाकुरगंज का निवासी था जबकि शहबाज खालिद अलीगंज का रहने वाला था। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।