लखनऊ, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के 23 दिसम्बर से चालू हो जाने के बाद रोडवेज लखनऊ से आगरा और दिल्ली की बसों का रूट बदलेगा। रूट परिवर्तन से दिल्ली की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जायेगी, जिससे यात्रियों को किराया भी कम देना होगा। यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है। रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 23 दिसम्बर से जनता के लिए खुल जायेगा। इसके बाद रोडवेज लखनऊ से आगरा और दिल्ली की बसों का रूट परिवर्तन करेगा। रूट परिवर्तन से दिल्ली की दूरी 60 किलोमीटर कम हो जायेगी, जिससे यात्रियों को किराया भी कम देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस रूट का सर्वे कराकर नया किराया तय किया जायेगा।
यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम ने इसकी तैयारियां तेज कर दी है। अधिकारी ने बताया कि लखनऊ वाया कानपुर, आगरा, माथुरा होकर 70 से अधिक वॉल्वो, स्कैनिया और साधारण बसें दिल्ली जाती है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे चालू होने के बाद इनमें से 50 से अधिक बसों का आवागमन एक्सप्रेस -वे से होगा। अभी कानपुर होकर लखनऊ से आगरा 370 किलोमीटर और वाया मथुरा एक्सप्रेस से दिल्ली 609 किलोमीटर है। लखनऊ -आगरा एक्सप्रेस-वे शुरू होने से यह दूरी 60 किलोमीटर कम हो जायेगी,जिससे साधारण बस का किराया 60 रूपये और वाल्वो बसों का किराया 120 रूपये तक कम हो सकता है।