इस्लामाबाद, पाकिस्तान के दादू जिला में महार शहर के नजदीक फैज मोहम्मद गांव में आग में झुलसने से नौ बच्चों की मौत हो गयी तथा 20 अन्य जख्मी हुये हैं।
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक आग सोमवार रात एक कुटिया के रसोई घर में लगी थी और देखते ही देखते आसपास के क्षेत्रों में फैल गयी। थोड़ी देर में आग ने करीब 50 या उससे अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि आग में करीब 150 मवेशियां भी जलकर मर गयीं। दादू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इरफान अली समू ने नौ लोगों के मरने की पुष्टि की और बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्ट के लिए महार तालुका अस्पताल में भेजा गया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने इस घटना को लेकर त्वरित कार्रवाई नहीं की। उन्होंने बताया कि आग सोमवार को रात साढ़े नौ बजे लगी थी तथा मंगलवार सुबह नौ बजे तक लगी रही।