Breaking News

आचार संहिता उल्लंघन मामले मे, सपा जिलाध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज

 सपा जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव और अन्य पर कोतवाली नगर में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया

samajwadi_partyसुल्तानपुर,  सुल्तानपुर शहर में बीते मंगलवार की दोपहर एक निजी होटल में गठबंधन होने के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी द्वारा एक बैठक की गई। मीटिंग को प्रशासन द्वारा संज्ञान लेने के बाद सपा जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव और अन्य पर कोतवाली नगर में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक बिना अनुमति मंगलवार को एक निजी होटल में मीटिंग का आयोजन किया गया था। जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष के.के. मिश्र, लम्भुआ विधायक संतोष पाण्डे और दोनों पार्टियों के सैकड़ों कार्यकर्ता थे मौजूद थे लेकिन प्रशासन को इसकी कोई भी सूचना नहीं दी गई थी। गौरतलब है कि इस मीटिंग का आयोजन लंभुआ विधायक संतोष पाण्डे की तरफ से किया गया था, लेकिन न तो कांग्रेस और न ही आयोजक लंभुआ विधायक संतोष के खिलाफ ही कोई मामला दर्ज किया गया। नगर फ्लाइंग स्कॉट प्रभारी राकेश पाण्डे के मुताबिक एक अख़बार में छपी खबर को संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच के बाद जो जानकारी सामने आएगी। उसमें और लोगों के नाम बढ़ाये जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *