Breaking News

आजम खां की हत्या किये जाने की आशंका, हुये जांच के आदेश

रामपुर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नगर विकास मंत्री मुहम्मद आजम खां ने अपनी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है। उन्हे एक दिन पहले ही तीन धमकी भरे पत्र मिले हैं। ठीक उसके बाद ही उन्हे सुरक्षा कम होने की भी जानकारी मिली है। सभी पत्र पुलिस अधीक्षक को जांच के लिए भेज दिए गए हैं।

आजम खां ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होने कहा कि सुरक्षा किसी मकसद से कम की होगी। लेकिन इतिहास गवाह है कि जिनकी सुरक्षा कम हुई, उन्हें बाद में मार दिया गया। सपा सरकार में आजम खां को जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली थी। तब उनके साथ 10 पुलिस कर्मी और दो पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) रहते थे। अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसमें पांच पुलिस कर्मी और एक पीएसओ रहेंगे। पुलिस की गार्द घर पर रहेगी, जबकि बाहर पीएसओ ही साथ चलेगा।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि धमकी वाले तीनों पत्रों की जांच अपर पुलिस अधीक्षक तारिक मुहम्मद कर रहे हैं। अन्य क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को भी जानकारी करने के लिए कहा गया है।