रामपुर,लोकसभा चुनाव से ऐन पहले प्रशासन द्वारा कसे गए शिकंजे के बीच एक बार फिर शासन द्वारा गठित एसआईटी ने रामपुर में डेरा डाल लिया है. एसआईटी यहां जौहर ट्रस्ट और जौहर विश्वविद्यालय से जुड़ी गड़बड़ियों के आरोपो की जांच करने के लिए पहुंची है.यह टीम अब आज अपनी जांच-पड़ताल करेगी.
सपा सरकार के कार्यकाल में जौहर यूनिवर्सिटी की शुरूआत की गई थी और प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आजम खां और उनकी यूनिवर्सिटी सियासी विरोधियों के निशाने पर आ गई. दरअसल, बीजेपी नेता और आईआईए के चेयरमैन आकाश सक्सेना ने इन प्रकरणों की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की थी. इन शिकायतों को शासन ने गंभीरता से लेते हुए एसआईटी से जांच कराने की सिफारिश की गई थी.
नतीजनत यह पूरा प्रकरण प्रदेश की योगी सरकार ने एसआईटी को सौंप दिया था. एसआईटी इस मामले की जांच शुरू कर चुकी है. अब एसआईटी के तीन सदस्यों की टीम ने रामपुर में डेरा डाल लिया है. सुरक्षा के बीच यह टीम लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में रुकी है और दस्तावेज खंगाल रही है. ये टीम सपा सरकार में आजम खान की जौहर ट्रस्ट को दिए गए बिल्डिंग सहित कई जगह जांच करने भी जाएगा.