आजम खान का बड़ा बयान, ये अधिकार कर देना चाहिए खत्म
April 14, 2018
लखनऊ, डॉ भीम राव आंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर रामपुर में आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान बड़ा बयान दिया हैं. उन्होनें कहा ये अधिकार खत्म कर देना चाहिए.
आजम खान ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आज के दिन मुसलमानों को वोट देने का अधिकार खत्म कर देना चाहिए. उन्होनें कहा कि इस बार बीजपी का ऐसा लग रहा है जैसे ये बाबा साहेब की नस्ल से ही है. बाबा साहेब का इतना सम्मान उनका सर धड़ से अलग करके किया जा रहा है. उनकी मूर्ति पर रंग पोत कर रहे है.
उन्होंने कहा कि हम वोट की लाइन में रहना नहीं चाहते, इसकी वजह से है हमारे बच्चे तेज़ाब में जलाए जाते है. घर जलाए जाते है. हमे जाहिल रखा जाता है. जब हम सरकार गिराने ओर बनाने की हैसित में नही होंगे तो हमसे नफरत भी नहीं होगी. इस लिए हम बाबा साहेब का एहतराम करते है हमारे यहां अल्लाह के अलावा किसी को नहीं पूजा जाता, हम पूजते नहीं है उनका एहतराम करते है.
आजम ने भगवा रंग पर बोलते हुए कहा कि आरएसएस के लोग अपने कपड़े अपना रंग अपना सबकुछ भगवा करे, ताकि बाजारों में भगवा के अलावा कुछ न दिखे. बुरे लोग अलग से पहचाने जाएंगे. रंग पोतने से सर अलग करने से बाबा साहेब का अनादर हो रहा है, इसके नतीजे बुरे होंगे.