कानपुर, दिल्ली में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कार्यालय के निकट वामपंथी छात्रों पर हुए कथित पिटाई हमले की निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने आज कहा कि इसे आप देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कहते हैं।
आजम खान एक शादी समारोह में शामिल होने कानपुर आए थे। समारोह के बाद पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से दिल्ली में आरएसएस के कार्यालय जा रहे छात्रों की पिटाई की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होंने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि छात्र बच गए कि उन्हें केवल लाठियां ही पड़ी वरना उनके साथ कुछ भी हो सकता था। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात कही जाती है। वहीं, दूसरी तरफ विरोध प्रकट करने वाले छात्रों पर लाठियां चलवाई जाती है। अमर सिंह के समाजवादी पार्टी में वापसी के सवाल को उन्होंने टालते हुए कहा कि फिर क्या कुछ चल रहा है, मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता।