रामपुर,गोरखपुर में होने वाले गोरखपुर महोत्सव पर सपा के कद्दावर नेता आज़म खान ने योगी सरकार पर ये गंभीर आरोप लगाये हैं उन्होंने कहा, गोरखपुर की धार्मिक और ऐतिहासिक हैसियत है. अब बादशाह के जिले में केवल 33 करोड़ दिया जाएगा तो क्या गोरखपुर महोत्सव होगा ? वहां 333 करोड़ दिया जाना चाहिए.
आजम खां ने कहा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन के लिए पैसा नहीं था. कितने बच्चे शहीद हो गए हैं. उन्हें सरकार ने रिकॉर्ड में मरा हुआ बता दिया. यह बच्चों की रूह और उनके मां बाप का अपमान है. कम से कम शहीद का दर्जा देकर उनके परिवारों को मुआवजा ही दे देना चाहिए था. उन्हें पता चला कि बच्चों के कागजात सब बेकार कर फेंक दिया गया. ये तो उन बच्चों का अपमान है.
आजम खां ने कहा, वह लगातार मुस्लिमों का वोट खत्म करने की बात कह रहे हैं. जिस दिन मुस्लिमों का वोट खत्म हो गया, सरकारों को खतरा भी खत्म हो जायेगा. हमारा सुझाव मानेंगे तो बीजेपी का भला होगा, हमारी जान बच जाएगी. हमारे स्कूल, मदरसे, दरगाह बच जाएंगे. मोदी जी के पास मंत्र आ गया है जितना मुसलमानों पर जुल्म करोगे, उतना दूसरे लोग खुश होंगे.