आजाद समाज पार्टी हमेशा दलित, पिछड़े, अन्य वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ेगी: चंद्रशेखर आजाद

प्रयागराज, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कादिलपुर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे।

उन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कहा, आज प्रयागराज में न्याय को लेकर आखिरी सम्मेलन है। आज देश में जिस तरह का माहौल है वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। चाहे वो सीजेआई के ऊपर जूता फेंके जाने का मामला हो। ये जूता सीजेआई पर नहीं बल्कि पूरे दलित और पिछड़े समाज पर फेंका गया है। ये घटना बल्कि देश की खोखली सरकारों का परिणाम है। सांसद आजाद ने कहा कि कल को कौन सी लाठी, कौन सा जूता हमारे सम्मान पर पड़ेगा ये पता नहीं। दलित समाज दबने वाला नहीं है।

उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि न जाने क्यों हमारे बड़े नेताओं ने खुद को कमजोर कर लिया है। आजाद समाज पार्टी हमेशा दलित, पिछड़े और अन्य वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ेगी।

आजाद समाज पार्टी के नेता ने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान कि जाति के आधार पर समाज में वोट मांगा जा रहा है पर कहा कि जाति के आधार पर मारा जरूर जा रहा है। देश में लोगों की जाति पूछ कर और बता कर मारा जा रहा है।

बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा अपनी रैली में योगी सरकार की तारीफ करने पर उन्होंने कि न जाने क्यों मायावती भारतीय जनता पार्टी से डरी हुई है, लगता है उनका कोई राज छुपा हुआ है। उन्हें ऐसा लगता है उनको डराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button