आज इन इलाकों में होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट….
May 22, 2019
नई दिल्ली, दिल्ली में बारिश की संभावना जताई गई है. आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. इस दौरान न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के ऐसे समय के लिए सामान्य तापमान है.
सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी के मुताबिक अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 47 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के अधिकारी ने दिन में गरज और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. वहीं मंगलवार को, अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार के बाद इस पूरे सप्ताह यानि गुरुवार और शुक्रवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच हवा चलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक महीने के आखिर तक मौसम के सुहाना होने की उम्मीद है जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है.
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 22 और 23 मई को तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने की आशंका के मद्देनजर ताजा ‘येलो’ मौसम चेतावनी जारी की है. ‘येलो’ मौसम चेतावनी का मतलब है कि अगले कुछ दिनों में मौसम बेहद खराब हो सकता है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के मैदानी, निचले तथा मध्यम पहाड़ी इलाकों में बुधवार और बृहस्पतिवार को तेज हवाएं चलने, आंधी आने और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है.