
सीएम अखिलेश यादव पर आरोप लगाते हुये नारद राय ने कहा कि सीएम अखिलेश ने कैबिनेट से मुझे दो बार बर्खास्त किया। लेकिन मै चुप रहा क्योंकि नेताजी का मुझे स्नेह मिल रहा था। लेकिन जब नेताजी का अपमान हुआ तो लगा अब रह पाना मुश्किल है। नेताजी के अपमान की वजह से मै अपने सभी पदों से इस्तीफा देकर बीएसपी में शामिल हुआ हूं। उन्होने कहा कि पहले हम लोग पार्टी नेतृत्व से फेस टू फेस बात करते थे, लेकिन आज समाजवादी पार्टी फेसबुक पर चल रही है। नारद राय ने कहा कि साम्प्रदाियक ताकतों को रोकने का काम सिर्फ बहन जी कर रही हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। बर्खास्त पूर्व मंत्री व सपा एमएलए नारद राय रविवार को बीएसपी में शामिल हो गए। बीएसपी के महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र ने पूर्व सपा नेता नारद राय को बीएसपी की सदस्यता ग्रहण कराई। इससे पहले सपा के ही वरिष्ठ नेता अम्बिका चौधरी बीएसपी मे शामिल हुये थे। बीएसपी ने नारद राय को बलिया सदर से कैंडिडेट घोषित किया है।