नयी दिल्ली, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘औरंगजेब से भी बड़ा क्रूर तानाशाह’ करार देते हुए आज कहा कि उन्होंने पूरे लोकतंत्र को बंधक बना दिया है और 43 साल पुराने आपातकाल की बात कर अपनी सरकार की नाकामयाबियों पर पर्दा डाल रहे हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सल्तनत के इतिहास में क्रूर बादशाह औरंगजेब ने सिर्फ अपने पिता को ही बंधक बनाया था लेकिन श्री मोदी ने पूरे प्रजातंत्र को ही बंधक बना दिया है। श्री मोदी बेलगाम बातें कर रहे हैं तथा सत्ता के अहंकार से भर गये हैं और अब देश की जनता 2019 में उन्हें सबक सिखा देगी।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आधा अधूरे जीएसटी लागू करने तथा नोटबंदी जैसे फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गयी है। पिछले 49 माह से देश में भय और आतंक का माहौल है। दलितों, गरीबों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के साथ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं। यह भय के माहौल का ही परिणाम है कि उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीश जनता के समक्ष आकर अपनी बात रखने को मजबूर हो रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी तानाशाह की तरह काम करते हैं। उनकी कार्यशैली वही है जो एक तानाशाह क्रूर शासक की होती है। सरकार के सारे फैसले सिर्फ एक ही व्यक्ति ले रहा है और अब आरक्षण को समाप्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। मोदी सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के साथ मिलकर आरक्षण पर पुनर्विचार कर रही है। मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति तथा जनजाति के विकास कार्यों के लिए बजट आवंटन कम कर दिया है।