लखनऊ , 15 फरवरी 2018, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
मुंबई, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में देश से फरार चल रहे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बाद अब एक और मोदी 11500 करोड़ का घोटाला करके देश से फरार हो गया है। प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी जारी है।ईडी ने नौ जगह छापेमारी कर रही है। सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक में देश का बड़ा बैंकिंग घोटाला हुआ है. यह घोटाला करीब 11500 करोड़ का है. इस घोटाले में कारोबारी नीरव मोदी का नाम सामने आया है.
आगरा, दो बार विधायक रहे और बहुजन समाज पार्टी के इस नेता को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर किया गया है. आगरा की खेरागढ़ सीट से दो बार विधायक रहे और बहुजन समाज पार्टी के नेता भगवान सिंह कुशवाह को पार्टी से निकाल दिया है. उन पर सदस्यता के रुपये हड़पने और पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगा है. आगरा में बसपा जिलाध्यक्ष ने कुशवाह के निष्कासन की पुष्टि की.
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बेतहाशा हो रही अपराधों में वृद्धि और कानून व्यवस्था की खस्ता हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अखिलेश यादव को इस ड्रीम प्रॉजेक्ट को रफ्तार देना जरूरी हो गया है. यूपी में डायल 100 को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रॉजेक्ट माना जाता है .अब इस प्रॉजेक्ट का राज्य की मौजूदा योगी सरकार कायाकल्प करने जा रही है, यह जानकारी यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने दी.
लखनऊ. अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार जमकर हमला बोला है. उनहोने बीजेपी सरकार के इस कदम को कायराना बताया है. अखिलेश यादव ने कहा कि महोबा में ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की मांग कर रहे किसानों पर बर्बर बल प्रयोग करना सरकार का कायराना कदम है. नोटबंदी में सरकार ने कहा था कि अमीरों से पैसे लेकर गरीबों को देगी पर यह भी 15 लाख के वादे की तरह जुमला निकला. आज किसान सरकार के खिलाफ सड़कों पर मारा-मारा धक्के खा रहा है.
लखनऊ, उत्तरप्रदेश विधान परिषद में आज सपा सदस्यों ने पिछले महीने आजमगढ़ जिले में हुई हत्या के मामले को लेकर सदन से बहिर्गमन किया। शून्यकाल में सपा सदस्यों ने कार्यस्थगन की सूचना के जरिये गत नौ जनवरी को आजमगढ़ जिले के अकबेलपुर निवासी सपा नेता राज बहादुर यादव की गला काटकर हत्या का मुद्दा उठाते हुए इस पर सदन का काम रोककर चर्चा कराने की मांग की।
पटना, प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है। जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सैनिकों के शहीद होने पर तंज कसा, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद जवानों को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा।
माजुली , माजुली जिले में एक वायुयान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के दो पायलट मारे गए। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हल्के वजन का वायुयान जोरहट एयरबेस से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुयान दोपहर में नियमित उड़ान पर निकला था।
ईटानगर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को मिशन मोड में लागू कर रही है ताकि देश के करीब 50 करोड़ लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा वित्त पोषित दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा सुविधा कही जाने वाली यह योजना लीक से हटकर है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में इससे आमूल-चूल परिवर्तन आयेगा।
आरा, आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान मोहम्मद मुजाहिद खान के पार्थिव शरीर को जब तक सूरज चांद रहेगा, मुजाहिद तेरा नाम रहेगा, के गगन भेदी नारे के बीच सुपुर्द.ए.खाक किया गया। इस बीच, सरकार से नाराज शहीद मुजाहिद के बड़े भाई ने यह कहते हुये कि उनका भाई शराब पीकर नहीं मरा है, सरकार का चेक लौटा दिया।
पोर्ट एलिजाबेथ, भारत के कलाई स्पिनरों युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही एकदिवसीय सीरीज में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। दोनों स्पिनरों ने एक सीरीज में भारतीय स्पिनरों द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। चहल और कुलदीप ने सीरीज में अपना दबदबा इस कदर बनाया कि भारत ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज जीत ली। भारत छह मैचों की सीरीज में 4.1 की अपराजेय बढ़त बना चुका है।
मुंबई , महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर मराठीए अंग्रेजी और हिंदी भाषा में एक वर्ष के अंदर फिल्म बनाने के लिए प्रसिद्ध संस्थाओं से ई निविदा मंगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार की मंत्रिमंडल की बैठक में आज निर्णय लिया गया।