लखनऊ , 17 नवम्बर 2017, रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-
लखनऊ, पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. अखिलेश यादव ने बसपा से गठबंधन के सवाल पर बोले कि हम प्रयास कर रहे हैं कि गठबंधन हो. हमारा रिश्ता किसी से खराब नहीं है. रिश्ता बनाने की कोई बात होगी तो समाजवादी सबसे पहले रिश्ता बनाएगी.अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा विकास का काम नहीं, नफरत फैलाने का काम कर रही है. जनता के बीच में समाजवादी के काम दिखाई दे रहे हैं. प्रदेश सरकार अभी तक अपनी उपलब्धि नहीं बता पा रही है. यहां अब कानून व्यवस्था भी ध्वस्त है.
नई दिल्ली, जनता दल यूनाइटेड के चुनाव चिह्न ‘तीर’ को लेकर नीतीश कुमार खेमा और शरद यादव खेमा दोनों ने चुनाव आयोग में अर्जी दायर की थी और तीर निशान के ऊपर अपना दावा ठोका था. इसको लेकर सोमवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के कार्यालय में दोनों गुटों के नेताओं और वकीलों ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी अपनी दलील रखी, मगर चुनाव आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया था. चुनाव आयोग ने आज इस पर अपना फ़ैसला दिया हैं .
अहमदाबाद, गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 70 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आज जारी कर दी है. इस लिस्ट में गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री विजर रुपाणी का नाम भी शामिल है. विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम से चुनाव लड़ेगें वहीं नितिन पटेल मेहसाणा से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी ने कांग्रेस के उन चार विधायकों को भी टिकट दिया है जिन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का समर्थन किया था.
लखनऊ, अयोध्या मुद्दे का बातचीत और परस्पर सहमति के जरिए समाधान खोजने के प्रयास के तहत आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने आज राजधानी लखनऊ में मुस्लिम धार्मिक नेताओं से बातचीत की। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फरंगीमहली के साथ बैठक के बाद रविशंकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बातचीत के जरिए हम हर समस्या हल कर सकते हैं।
फिरोजाबाद/टूंडला, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को जिलाध्यक्ष ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है. सपा की चेयरमैन प्रत्याशी राजकुमारी के चुनाव में पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता साथ नहीं दे रहे हैं. इसको लेकर पार्टी प्रत्याशी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
नोएडा, वायु प्रदूषण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये आदेश के तहत आज दमकल विभाग की गाड़ियों ने शहर के कई जगहों पर पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया। मुख्य दमकल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आदेश दिया था कि दमकल विभाग की गाड़ियों से पेड़ों पर पानी का छिड़काव किया जाये ताकि पेड़ों पर जमी धूल उतर जाये तथा हवा में मिट्टी न उड़ पाये।
लखनऊ, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बरेली में भूख से हुई महिला की मौत पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है- ‘भूख से एक ग़रीब महिला की मौत कल्याणकारी लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है. बीमार महिला अगर राशन लेने ख़ुद नहीं पहुँच पा रही है तो क्या वो भूखी मरेगी? ऐसे मजबूर हालातों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था होनी चाहिए. व्यवस्था के नाम पर बना नियम किसी इंसान के जीवन से बड़ा नहीं हो सकता. अत्यंत दुखद!
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर अपना प्रतिबंध आज वापस ले लिया और राष्ट्रीय राजधानी में ट्रकों के प्रवेश को अनुमति देते हुए प्राधिकारों से उनकी आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। अधिकरण ने दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक गतिविधियों पर अपना प्रतिबंध वापस लेने से मना कर दिया है।