आज के मुख्य समाचार

लखनऊ , 26 जनवरी 2018,  रात्रि आठ बजे तक के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं-

नई दिल्ली, एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस द्वारा हाल ही मे एक सर्वे किया गया है. जो भाजपा की चिंता बढ़ा सकता है.  किये गये ताजा सर्वे के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है. एबीपी न्यूज ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड समझने की कोशिश की है. ये जानना चाहा कि अगर अभी चुनाव हुए तो कैसी होगी संसद की राजनीतिक तस्वीर? 

लखनऊ, गणतंत्र द‍िवस के मौके पर सपा कार्यालय पहुंचे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम स‍ि‍ंह यादव ने सपा अध्यक्ष अख‍िलेश यादव को आशीर्वाद दिया और  बड़ा नेता बनने का फार्मूला बताया. एक बार फिर, सार्वजन‍िक मंच पर मुलायम स‍ि‍ंह यादव  का अख‍िलेश यादव ने पैर छूकर आशीॉर्वाद ल‍िया. मुलायम सिंह ने अखिलेश को आशीर्वाद दिया और उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये  बड़ा नेता बनने का फार्मूला बताया.

नई दिल्ली, एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस द्वारा हाल ही मे एक सर्वे किया गया है. जो भाजपा की चिंता बढ़ा सकता है.  किये गये ताजा सर्वे के मुताबिक, अगर देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्रियों की बात करें, तो ऊपर के शीर्ष तीन पायदान पर बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं है. देश के टाप तीन  मुख्यमंत्रियों मे गैर भाजपाई मुख्यमंत्री आतें हैं। ऊपर के शीर्ष तीन पायदान पर बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री नहीं है. 

नई दिल्ली, आज भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  रो पड़े.   18 नवंबर 2017 में जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को धूल चटाने वाले भारतीय वायु सेना के जवान गरुड़ कमांडो जेपी निराला को 69वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अशोक चक्र से सम्मानित किया. राजपथ पर जेपी निराला की पत्नी और मां को राष्ट्रपति ने अशोक चक्र दिया. निराला को अशोक चक्र से सम्मानित करते वक्त रामनाथ कोविंद की आंखे नम हो गई.

लखनऊ ,  राज्यपाल राम नाईक ने आज देश के 69वें गणतंत्र दिवस पर लखनऊ में विधान भवन प्रांगण में ध्वजारोहण किया. इसके बाद उन्होंने परेड की सलामी ली. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण के बाद विधान भवन आकर राज्यपाल की अगवानी करने के साथ ही परेड का लुत्फ उठाया. मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका पहला गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम था.

पटना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पकौड़ा राजनीति पर, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने  बड़ा हमला किया है।  तेजस्वी यादव ने  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्वीट कर एक सवाल पूछा है। भारत में रोजगार की स्थिति पर अंतरराष्ट्रीय मजदूर संघ की ताजा रिपोर्ट को लेकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए सवाल किया है कि जब पकौड़े खाने वाले ही नहीं बचेंगे तो पकौड़े बेचेगा कौन। 

नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस मुद्दे पर समर्थन किया है. शत्रुघ्न सिन्हा  ने पद्मावत मुद्दे और उसके खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कल गुरुग्राम में बच्चों के एक बस पर हुयी पथराव की घटना के बारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान का पुरजोर समर्थन किया है।

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बधाई देते हुए केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस पर देश के आगे इतनी उग्रता छायी है। मायावती ने 69वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी।  उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की अथक मेहनत व मानवता के प्रति उनकी सूझबूझ, दूरदृष्टि एवं देशहित की समतामूलक व धर्मनिरपेक्ष सोच से बना संविधान 26 जनवरी के दिन लागू हुआ था। 

नयी दिल्ली, पूरे भारत में आज गणतंत्र दिवस हर्षो-उल्लास से मनाया जा रहा है। लोग इस मौके पर एक-दूसरे से मिलकर बधाई देने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयां दे रहे हैं। बधाइयों के इस मौके पर सर्च इंजन गूगल भला कैसे पीछे रह सकता था। गूगल ने भी भारत के 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसके सम्मान में डूडल बनाया है।

Related Articles

Back to top button