नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी ने गौरक्षकों पर जमकर भड़ास निकाली। नागपुर में बीफ के शक में एक युवक की पिटाई के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि अगर गौरक्षा के नाम पर मुसलमानों के साथ हिंसा नहीं रुकी तो वो भी हथियार उठा लेंगे फिर देश को संभालना बहुत मुश्किल हो जाएगा।
आजमी ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में जहां-जहां भाजपा की सरकार है वहां ऐसी घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर गौरक्षक इतने वीर बनते हैं तो क्यों नहीं अमरनाथ जाकर आतंकियों से लड़ते हैं। आज का माहौल देख कर लगता है कि गाय-बैल की जिंदगी इंसान से कीमती हो गई है।
महाराष्ट्र के विधायक ने कहा कि जिस तरह जुनैद की हत्या करने में पूरी ट्रेन ने हत्यारों का साथ दिया उसे देख आज मुसलमान ट्रेन से सफर करने में डर रहा है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि आज मुसलमानों को मारा जा रहा है, कल अगर इनके सब्र का बांध टूटा तो ये लोग भी हथियार उठा लेंगे उस दिन देश को संभालना मुश्किल हो जाएगा।