नई दिल्ली, प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, मन की बात के अगले एपिसोड के लिए चुनाव आयोग ने अनुमति दे दी है। अनुमति के बाद रविवार, 29 जनवरी को इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। 04 फरवरी से 8 मार्च के बीच आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू है। नियमित तौर पर आने वाले रेडियो कार्यक्रमों के लिए सरकार ने आयोग से अनुमति मांगी थी। अब आयोग ने इसके लिए अनुमति दे दिया है। इस बार मन की बात का मुख्य विषय दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाएं हैं। यह परीक्षा चुनाव के अंतिम दिन के मतदान के बाद 9 मार्च को शुरु हो रही है।