आज मुलायम सिंह करेंगे लोहिया ट्रस्ट मे बैठक, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर ..
September 21, 2017
लखनऊ, आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने लोहिया ट्रस्ट की बैठक बुलाई है. बैठक को इसलिए अहम माना जा रहा है, कि मुलायम सिंह कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. इसलिये बैठक पर सभी की निगाहें टिकीं हैं.
सूत्रों के अनुसार, बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसमें पिछली बैठक में हुई 4 सदस्यों पर कार्यवाही की पुष्टि की जाएगी. साथ ही ट्रस्ट के आय-व्यय पर चर्चा होगी. ट्रस्ट के सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा होगी। नए लोगों की सदस्यता पर भी चर्चा होगी.
अन्य विषयों पर ट्रस्ट के अध्यक्ष, मुलायम सिंह की अनुमति से चर्चा होगी. वर्तमान मे लोहिया ट्रस्ट में कुल 13 सदस्य हैं। जबकि कुल 15 सदस्य होने चाहिये. संभावना है कि शिवपाल यादव समर्थक दो नये सदस्यों को लोहिया ट्रस्ट का सदस्य बनाया जा सकता है.
अगस्त में हुई बैठक में मुलायम सिंह ने अखिलेश समर्थक अहमद हसन, रामगोविंद चौधरी, अनिल शाक्य, और उषा विश्वकर्मा को हटा दिया था. उनके स्थान पर शिवपाल यादव समर्थक दीपक मिश्रा, राजेश यादव, राम नरेश यादव और रामसेवक को ट्रस्ट का सदस्य बनाया गया था.
सूत्रों के अनुसार, चर्चा इस बात की भी है कि लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से रामगोपाल यादव को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वर्तमान मे, ट्रस्ट के अध्यक्ष, मुलायम सिंह और सचिव रामगोपाल यादव हैं.
खास बात यह है कि, बैठक पर सभी की निगाहें इस बात पर टिकीं हैं कि अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव लोहिया ट्रस्ट की बैठक मे हिस्सा लेते हैं या नहीं? जबकि अखिलेश यादव को लोहिया ट्रस्ट का सदस्य होने और रामगोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट का सचिव होने के नाते आमंत्रित किया गया है.अगस्त की बैठक में मात्र 8 सदस्य, बैठक मे शामिल हुए थे.अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव लोहिया ट्रस्ट की बैठक मे नही आये थे.