लखनऊ, आज यूपी की दूसरे चरण की 67 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण मे, पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 67 सीटें शामिल हैं। ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना है। कहीं कहीं यह चतुष्कोणीय भी होगा.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण मे, पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं जिले शामिल हैं। दूसरे चरण के इन जिलों मे 67 सीटों पर सोमवार शाम प्रचार समाप्त हो गया था। पिछले चुनाव इस इलाके में सपा और बसपा का जोर था।मगर इस बार अनेक इलाकों में त्रिकोणीय संघर्ष दिख रहा है।
पहले चरण का मतदान रिकॉर्ड अच्छा रहा है। प्रथम चरण में 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे उम्मीद की जा रही है कि दूसरे चरण मे भी मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।