लखनऊ, आज आजमगढ़ मे समाजवादियों का बड़ा जमघट लगेगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आजमगढ़ मे कारगिल शहीद की प्रतिमा के अनावरण के बाद एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहां उनके भव्य स्वागत की तैयारियां की गई है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज आजमगढ़ मे अमर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। अखिलेश यादव का यह कार्यक्रम थाना जियनपुर कोतवाली के ग्राम नत्थूपुर (निकट अंजान शहीद बिहार बाजार) में है। अमर शहीद की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात अखिलेश यादव एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।