आज से ये चीजें हो जाएंगी सस्ती,आपके लिए जानना है जरूरी…
April 1, 2019
नई दिल्ली, आज नए फाइनेंशियल ईयर में सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से आपकी जिंदगी पर असर होगा. आज से आपकी जरूरत की कई चीजें सस्ती होने जा रही हैं, जिससे आप कुछ पैसे की बचत कर पाएंगे. आइए जानते हैं आज से कौन सी चीजें खरीदने के लिए आपको कम पैसे चुकाने होंगे…
1 अप्रैल, 2019 से घर खरीदना सस्ता हो गया. GST काउंसिल ने 1 अप्रैल से GST की नई दरें लागू करने का निर्देश दिया है. इसमें अंडर कंस्ट्रक्शन मकानों पर 12 फीसदी की जगह 5 फीसदी टैक्स लगेगा. वहीं अफोर्डेबल हाउस पर जीएसटी 8 फीसदी से घटा कर एक फीसदी कर दिया गया है. इससे घर बनाना सस्ता हो गया. इसका फायदा घर खरीदार को मिलेगा.
नए फाइनेंशियल ईयर में थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम फिलहाल नहीं बढ़ने जा रहा है. आमतौर पर 1 अप्रैल से मोटर इंश्योरेंस प्रीमयम बढ़ जाती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं होगा. दरअसल आईआरडीएआई का प्रीमियम में बदलाव नहीं करने का फैसला है. वित्त वर्ष 2019-2020 के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम में बदलाव नहीं किया जा रहा है. प्रीमियम नहीं बढ़ने से गाड़ी मालिकों को राहत मिली.
1 अप्रैल से जीवन बीमा खरीदना सस्ता हो जाएगा. दरअसल, आज से कंपनियां मृत्यु दर के नए आंकड़ों का पालन करेंगी. अभी तक बीमा कंपनियां 2006-08 के डाटा का इस्तेमाल कर रहीं थी, जो कि अब बदलकर 2012-14 का हो जाएगा. इससे जीवन बीमा का प्रीमियम कम हो जाएगा. इस नए बदलाव से सबसे ज्यादा फायदा 22 से 50 साल के लोगों को होगा.
आज से सभी तरह का लोन लेना काफी सस्ता हो गया. बैंक अब एमसीएलआर के बजाय, आरबीआई के रेपो रेट के आधार पर लोन देंगे. इससे सभी तरह का कर्ज सस्ता होने की उम्मीद है. आरबीआई के रेपो रेट घटाने के तुरंत बाद ब्याज दर घटाना होंगी. अभी बैंक खुद ही तय करते हैं कि ब्याज दर कब बढ़ानी-घटानी है.