आज सोना हुआ इतना सस्ता,कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान…..
March 2, 2019
नई दिल्ली,आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 310 रुपए नरम होकर 33,770 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग गिरने से चांदी भी 730 रुपए टूटकर 39,950 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
रसोई गैस सिलेंडर हुआ इतना महंगा,कीमत जानकर रह जाएगें हैरान…
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1.52 प्रतिशत गिरकर 1,293.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी भी 2.47 प्रतिशत गिरकर 15.29 डॉलर प्रति औंस रही। स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत वाला सोना प्रत्येक 310 रुपए गिरकर क्रमश: 33,770 रुपए और 33,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गये। पिछले दो दिन में सोना 570 रुपए गिरा है।
आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,500 रुपए प्रति इकाई पर टिकी रही। चांदी हाजिर 730 रुपए गिरकर 39,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी का भाव भी 840 रुपए टूटकर 38,300 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर टिके रहे। सिक्का लिवाल 81 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 82 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।