आडवाणी को उम्मीदवार न बनाये जाने पर, कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी  के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से उम्मीदवार न बनाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पार्टी के बुजुगों का सम्मान नहीं करते।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि पहले श्री लाल कृष्ण आडवाणी को जबरन मार्ग दर्शक मंडल में भेजा गया,  अब उनकी लोकसभा सीट भी छीन ली गयी। उन्होंने कहाकि मोदी जी जब बुजुर्गों की इज्जत नहीं करते तो वह जनता के विश्वास का सम्मान कैसे करेंगे। भाजपा को सत्ता से बाहर कीजिये और देश को बचाइये।

भाजपा ने आज पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें लाल कृष्ण आडवाणी की परम्परागत सीट गांधी नगर से उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया गया है। गांधी नगर से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उम्मीदवार घोषित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button