काबुल,अफगानिस्तान के उत्तरी फारयाब प्रांत में तालिबान आतंकवादियों के साथ संघर्ष में कम से कम 23 सुरक्षा बलों के जवान मारे गये और छह घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दॉलात आबाद जिले में बुधवार को अफगान सुरक्षा बलों के सफाई अभियान के दौरान संघर्ष हुआ। इसमें मारे जाने वालों में सेवानिवृत्त जनरल सोहराब आजिमी और रक्षा मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता का पुत्र शामिल है।