आतंकवादी हमले में चार सैनिकों की मौत, आठ घायल

दमिश्क, सीरिया के दारा प्रांत में आतंकवादियों ने सरकारी एजेंसियों और स्थानीय सेना पर हमला किया जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये।

सीरिया में युद्धरत पक्षों के बीच सुलह के लिए रूसी केंद्र के उप प्रमुख रियर एडमिरल वादिम कुलित ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

श्री कुलित ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “दारा प्रांत के दारा अल-बलाद क्षेत्र में स्थिति बहुत बिगड़ गई है। कई सरकारी एजेंसियों और कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिये तैनात सरकारी बलों पर आतंकवादियों ने हमला किया। इस आतंकवादी हमले में चार सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गये।”

Related Articles

Back to top button