टोक्यो, भारत और जापान ने वर्ष 2008 में मुंबई में हुए धमाकों और जनवरी 2016 में पठानकोट हमले को अंजाम देने वाले मुजरिमों के खिलाफ कार्रवाई की आज पाकिस्तान से अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिन्जो आबे के बीच शिखर बैठक के बाद यहां जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि हमलों से पीड़ित लोगों को न्याय दिलाने के लिए पाकिस्तान को मुंबई धमाकों और पठानकोट हमले के मुजरिमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बयान में यह भी कहा गया कि सभी देशों को अपनी सरजमीं से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रभावी तरीके से काम करने की जरूरत है।