Breaking News

आतंकवाद ने लिया महामारी का रूप, इससे सभी देश प्रभावित – हामिद अंसारी

विशेष विमान से, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि आतंकवाद ने महामारी का रूप ले लिया है और इससे प्रत्येक समाज प्रभावित है। उन्होंने कहा कि कुछ देश आतंकवाद को परिभाषित करने के विषय पर कानूनी तकनीकी पहलुओं का हवाला देते हुए इस पर प्रतिबद्धता व्यक्त करने से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

कानपुर के कैप्टन आयुष यादव, भी फिदायीन हमले मे शहीद

आर्मीनिया और पोलैंड की दो दिवसीय यात्रा से लौटते हुए विशेष विमान में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि आतंकवाद ने महामारी का रूप ले लिया है और इससे प्रत्येक समाज प्रभावित है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देश आतंकवाद की समस्या का सामना कर रहा है कुछ कम, कुछ ज्यादा और वे सभी इस समस्या से सभी भलीभांति परिचित हैं।

शहीद कैप्टन आयुष यादव के पिता ने केंद्र सरकार से पूछा-“आखिर कब तक ऐसे ही सैनिक मरवाते रहोगे?

 

38 जवानों को खोने के बाद, सरकार ने सीआरपीएफ को दिया नया महानिदेशक

अंसारी ने बताया कि जब वह 1994 में न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि थे,तब भारत ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र संधि (सीसीआईटी) का प्रस्ताव पेश किया था लेकिन आतंकवाद को परिभाषित करने के संबंध में विभिन्न देशों की सोच में अंतर के कारण यह प्रस्ताव अटक गया। उपराष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समझौता करते समय कई तरह की कानूनी समस्याएं सामने आती हैं लेकिन जो लोग इसे साकार नहीं होते देखना चाहते हैं, वे कानूनी तकनीकी पहलुओं का हवाला देते हैं।

  54 आईपीएस के तबादले, दीपक कुमार लखनऊ के नए एसएसपी, देखिये पूरी लिस्ट

आतंकवादी को परिभाषित करने के संबंध में उन्होंने कहा, यह कुछ देशों की ओर से इस विषय पर प्रतिबद्धता व्यक्त करने से बचने के संबंध में दी जाने वाली दलील है। उपराष्ट्रपति से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र संधि को अंगीकार किये जाने से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछा गया था। अपनी आर्मीनिया और पोलैंड की यात्रा को सार्थक करार देते हुए अंसारी ने कहा कि दोनों देश भारत के मित्र देश हैं और हम आपसी सहयोग के विषय पर अपने रिश्तों में नई ऊर्जा भरने में सफल रहे।

 38 जिलों के डीएम सहित 84 आईएएस, 9 पीसीएस का तबादला, देखिये पूरी सूची

  उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि आर्मीनियाा हालांकि छोटा देश है लेकिन पारंपरिक रूप से काफी मित्रवत है। पोलैंड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह मध्य यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हम उसके साथ कारोबार बढ़ा रहे हैं।

यूपी पुलिस मे बड़ा फेरबदल-सुलखान सिंह बने नये डीजीपी, देखिये पूरी लिस्ट

उन्होंने कहा कि पोलैंड में भारत का निवेश है और भारत में पोलैंड का निवेश है और वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों के साथ बातचीत के दौरान हमने कुछ विशिष्ठ क्षेत्रों की पहचान की है जहां दोनों देशों के बीच सहयोग या तो शुरू हो गया है या जल्द ही शुरू होगा।

सीएम योगी ने सुनायी, कृष्ण और सुदामा के बीच हुये, कैशलेस ट्रांजेक्शन की कहानी

अंसारी ने कहा, हमने तीन मुख्य क्षेत्रों में ध्यान दिया जिसमें स्वच्छ कोयला खनन प्रौद्योगिकी, कृषि उत्पाद एवं तकनीक और रक्षा सहयोग शामिल है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने पोलैंड के नेतृत्व को सुझाव दिया कि पोलैंड केवल विक्रेता बनने की बजाए मेक इन इंडिया कार्यक्रम में सहभागी बने, इससे वे भारत स्थित विक्रेता बन सकते हैं और इससे उन्हें अतिरिक्त लाभ मिलेगा।

गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिये, मुख्यमंत्री योगी ने लगायी जरूरी शर्त

उन्होंने कहा कि पोलैंड की ओर से इस सुझाव पर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है और आने वाले दिनों में इस पर काफी प्रगति होगी जब पोलैंड के राष्ट्रपति भारत आयेंगे। उन्होंने कहा कि समग्र रूप से चर्चा काफी केंद्रित, सकारात्मक रही और दोनों देशों में परिणाम सकारात्मक रहे। अर्मीनिया के नवोन्मेष का भारत में उपयोग करने के बारे में एक सवाल के जवाब में उपराष्ट्रपति ने कहा कि अर्मीनिया का नवोन्मेष अच्छा है और भारतीय प्रयास सही राह पर हैं।

सरकारी फाइलों से धूल हटाने के लिए सीएम योगी ने जारी किया यह आदेश