आतंकियों द्वारा किये गए आईईडी धमाके में तीन सैनिक घायल

श्रीनगर ,  जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों द्वारा किये गए आईईडी धमाके में आज तीन सैनिक घायल हो गए। घटना के फौरन बाद घटनास्थल के पास से एक और आईईडी बरामद किया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ आतंकवादियों ने आज तड़के शोपियां के जैनपोरा इलाके में उस वक्त आईईडी धमाका किया जब तुर्कवानगन रोड से सेना की गाड़ी गुजर रही थी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने पानी की टंकी के पास आईईडी लगा रखा था और आज सुबह जब सेना की गाड़ी वहां से गुजरी तो उन्होंने उसमें धमाका कर दिया। धमाके की वजह से वाहन को नुकसान पहुंचा और उसके अंदर मौजूद तीन जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

उन्होंने कहा , ‘‘ ऐसा लगता है कि धमाके को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने वहां से एक अन्य आईईडी भी बरामद किया। प्रवक्ता ने कहा कि इलाके में जांच और रास्ते को साफ करने का काम जारी है जिससे गाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button