हरदोई, समाजवादी पार्टी के महासचिव नरेश अग्रवाल ने जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। नरेश अग्रवाल ने कहा है कि कश्मीर सरकार आतंकियों से मिली हुई है। उन्होंने मांग की है कि केंद्र सरकार पीडीपी से अपना समर्थन वापस ले। बता दें कि कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी सरकार होने के बावजूद भी वहां पर हिंसा खत्म नहीं हो रही है।
आए दिन पत्थरबाजों द्वारा सेना के जवानों पर हमला किया जा रहा है। घाटी के हालात दिन ब दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर भाजपा विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। पाकिस्तान और घाटी के लोगों द्वारा सेना के जवानों पर हो रहे लगातार हमले को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर भी आरोप लगा रही है। विपक्ष केंद्र सरकार पर लगातार गठबंधन तोडने का दबाव बना रहा है।