बमाको, माली के सशस्त्र बलों पर सोमवार को हुए दो आतंकवादी हमलों में मारे गए जवानों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।
सशस्त्र बलों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सैन्य बलों के सूचना निदेशालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुठभेड़ में 17 सैनिक घायल भी हुए हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार मध्य माली के बोनी, डुएंट्जा में गोलीबारी और अंसोंगो जिले में सैन्य पोस्ट पर हमले की जवाबी कार्रवाई में 37 आतंकवादी मारे गए, जबकि दो आतंकवादियों को हथियारों तथा गोलाबारूद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चार मार्च को, मोंडोरो, डौंट्ज़ा में सेना की एक और चौकी पर हमले में 27 सैनिक और कम से कम 70 आतंकवादी मारे गए थे।