मोगादिशु, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती हमले में दो पुलिसकर्मियों सहित छह लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हुए हैं।
यह घटना मोगादिशु के वाबेरी जिले में रविवार शाम एक थाने के पास घटी। पुलिस प्रवक्ता सादिक अदेन अली ने बताया कि इस हमले में मरने वाले लोगों में वाबेरी जिला पुलिस के कमांडर अहमद बाशने तथा वालियोव एडे पुलिस डिवीजन के डिप्टी कमांडर अब्दी बासिद भी शामिल हैं।
अली ने कहा, “हम इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि आत्मघाती बम धमाके में दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, तीन सैनिकों और एक स्थानीय निवासी सहित छह लोगों की मौत हो गई और आज शाम तक छह लोग घायल हुए हैं।”