आदित्यनाथ ने भारत में भी अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप जैसे आव्रजन आदेश की मांग की

yogi-aditynathबुलंदशहर, भाजपा के तीखे तेवर वाले नेता योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित आव्रजन आदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए भारत में भी ऐसी ही कार्रवाई की जरूरत है। सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, इस देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए इसी तरह की कार्रवाई की जरूरत है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के नये प्रयासों के तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह के सपा-कांग्रेस गठबंधन का विरोध करने पर आदित्यनाथ ने दावा किया कि मुलायम को डर है कि यह गठबंधन पिछड़ी जाति के लोगों को सपा से दूर कर देगा।

Related Articles

Back to top button