आनंदू अजी आत्महत्या मामले की जांच हो उच्चतम न्यायालय की निगरानी में : संजय सिंह

लखनऊ, केरल के युवा इंजीनियर आनंदू अजी की आत्महत्या को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर गंभीर आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह मामला आरएसएस के तथाकथित “राष्ट्रवाद” के चेहरे पर एक काला धब्बा है।
सोमवार को एक बयान जारी कर संजय सिंह ने कहा कि आनंदू अजी ने आत्महत्या से पहले अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि 4 साल की उम्र से लेकर 26 साल की उम्र तक आरएसएस की शाखाओं में उसका यौन शोषण किया गया। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ आत्महत्या नहीं बल्कि एक युवा आत्मा की हत्या है। आरएसएस ने ‘संस्कार’ देने के नाम पर वर्षों तक उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। यह संगठन के विकृत चाल, चरित्र और चेहरे को उजागर करता है।”
सांसद ने कहा कि “यह दुखद है कि जब सुसाइड नोट में सीधे आरएसएस पर आरोप लगाए गए हैं, तब भी राष्ट्रीय मीडिया खामोश है। अगर यही आरोप किसी विपक्षी दल पर लगे होते, तो टीवी चैनलों पर चौबीसों घंटे डिबेट चल रही होती। क्या यह चुप्पी इसलिए है क्योंकि आरोपी संगठन सत्ता संरक्षित है।”
उन्होंने मामले की जांच केरल पुलिस से हटाकर उच्चतम न्यायालय की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने, यौन शोषण के लिए जिम्मेदार लोगों की तत्काल पहचान और गिरफ्तारी करने सहित आनंदू अजी के परिवार को हरसंभव सुरक्षा और आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है।
संजय सिंह ने कहा “ आम आदमी पार्टी चुप नहीं बैठेगी। हम सड़कों से लेकर संसद तक आनंदू को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाएंगे। आरएसएस को जवाब देना होगा कि उसके भीतर इस तरह के आपराधिक कृत्य क्यों हो रहे हैं।”





